- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बता दें की इस सीरीज को भारत पहले ही जीत चुका है और 2-0 से बढ़त बनाए हुए है। वहीं अब ये अंतिम मैच जीतकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा। बता दें की भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है।
इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है। ऐसे में आज का मैच भारत के महत्वपूर्ण भी है। बता दें कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तानी टीम की यह ऐतिहासिक सीरीज है। दरअसल, दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक ही इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है। यह टेस्ट सीरीज थी जिसे भारतीय टीम ने जीता था।
इसके अलावा भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। जबकि दोनों टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में यह पहली सीरीज है। ऐसे में आज भारत के लिए मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण है की आने वाले दिनों में अब टी20 वर्ल्ड कप तक भारत किसी भी देश के साथ टी20 मैच नहीं खेलेगा।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।