- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 11 जनवरी यानी के कल से शुरू होने जा रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की यह सीरीज खेलनी है। साथ ही बता दंे की लगभग एक साल बाद फिर से रोहित शर्मा की टीम में वापसी होने जा रही हैै।
इन सबके बीच रोहित के फैन्स की नजरें उनकी वापसी पर टिकी है। बता दें की इस सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली भी वापसी कर रहे है। इसके साथ ही रोहित के पास इस सीरीज में एक धांसू रिकॉर्ड बनाने का मौका भी रहेगा। यदि रोहित यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन जाएगा।
बता दें की यह रिकॉर्ड छक्कों का होगा। अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है। उन्होंने अब तक 140 टी20 मैचों में 182 छक्के जमाए हैं। यदि वो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 18 छक्के जमाते हैं तो वो इतिहास रच देंगे। इस तरह रोहित टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।