INDVSAFG: ग्वालियर नहीं अब यहां होगा भारत-अफगानिस्तान के बीच T-20 सीरीज का मैच

Shivkishore | Wednesday, 27 Dec 2023 12:19:28 PM
INDVSAFG: Now the T20 series match between India and Afghanistan will be held here, not Gwalior.

इंटरने डेस्क। साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम स्वदेश में अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक मैच ग्वालियर के शंकरपुर स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन अब ये मैच यहां नहीं खेला जाएगा। इसका कारण भी सामने आ गया है। लेकिन अब ये मैच इंदौर में होगा। ऐसे में एक बार फिर से टी 20 मैच की सौगात इंदौर  को मिली है। 

बता दें की भारत और अफगानिस्तान के बीच ग्वालियर के शंकरपुर स्टेडियम में होने वाला टी20 मैच अब इंदौर में खेला जाएगा। ग्वालियर के स्टेडियम में निरीक्षण करने के बाद बीसीसीआई की टीम ने स्टेडियम में कुछ कामों को अधूरा बताया। इसके साथ पिच में भी थोड़ी कमियां बताई हैं। इन वजहों से अब यह मैच ग्वालियर की जगह 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ग्वालियर में 60 बीघा में अत्याधुनिक सुविधा युक्त शंकरपुर स्टेडियम तैयार हो रहा है। इसको लेकर यह बताया गया था कि 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का मैच इसी स्टेडियम में होने वाला है लेकिन अब ये मैच इंदौर में होगा।

pc- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.