- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने के इरादे से बेंगलुरू पहुंच चुकी है। बता दें की इस सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना रखी है और अब सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। ऐसे में शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप का मौका है।
बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है, तो वो अफगानिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप से हराएगी।
यदि ऐसा होता है तो भारतीय टीम क्लीन स्वीप की एक अनोखी हैट्रिक पूरी कर लेगी। दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की यह क्लीन स्वीप से जीत बेहद खास होने वाली है। भारतीय टीम ने इससे पहले किसी टीम के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज का आगाज करते हुए सिर्फ 2 बार ही क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की है।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।