- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में दो धुरंधरों की वापसी होने जा रही है जो टी20 मैचों से लगभग एक साल से दूर थे और वो दोनों है रोहित शर्मा और विराट कोहली।
इन तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। बता दें की अगर वह 44 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
बता दें की पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बतौर टी-20 कप्तान 50 मैचों में 1570 रन बनाए थे। वहीं बतौर भारतीय टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए 51 मैचों में 1527 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वो 44 रन बनाने में सफल होते है तो विराट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
pc- sportzwiki.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।