SMAT: भारत की टीम ने टी20 क्रिकेट में बना दिए 349 रन, अपने नाम किए ये दो विश्व रिकॉर्ड 

Hanuman | Thursday, 05 Dec 2024 01:09:51 PM
India's team scored 349 runs in T20 cricket and made these two world records

खेल डेस्क। टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब एक भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में आज खेले गए मैच में बड़ौदा ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया।

इसी पारी में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का टीम रिकॉर्ड भी बना।  राजस्थान के जोधपुर में जन्मे भानु पूनिया की नाबाद 134 रन की पारी की बदौलत बड़ौदा ने आज सिक्कम के खिलाफ 20 ओवर में रनों का ये पहाड़ खड़ा किया। इस मैच में बड़ौदा की पारी के दौरान कुल 37 छक्के लगे। ये क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी है। इससे पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ने बनाया था। उसने गांबिया के खिलाफ 23 अक्टूबर को इसी साल 344 रन का पहाड़ खड़ा किया था। इसी मैच में जिम्बाब्वे ने एक पारी में सबसे ज्यादा 27 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। 

भानु पूनिया ने शतकीय पारी में लगाए 15 छक्के 
आज खेले गए मैच में बड़ौदा की टीम की ओर से भानु पूनिया ने 15 छक्के लगाए। इस मैच में बड़ौदा के चार खिलाडिय़ों ने 50+ स्कोर बनाया। शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में ही 90 रनकी साझेदारी की। शाश्वत 43 रन, शिवालिक 55 रन, विष्णु सोलंकी ने 50 रन बनाए। भानु ने 51 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके और 15 छक्के शामिल थे। बड़ौदा ने इस मैच में सिक्कम को 263 रन की विशाल अंतर से शिकस्त दी। सिक्कम मैच में सात विकेट के नुकसार पर केवल 87 रन ही बना सकी। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.