IND vs ZIM: चौथे टी20 मैच की भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकता है ये बदलाव, कप्तान गिल ने दिए थे संकेत

Hanuman | Saturday, 13 Jul 2024 10:21:07 AM
IND vs ZIM: There could be this change in the Indian playing XI for the fourth T20 match, captain Gill had given hints

खेल डेस्क। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज हरारे स्पोट्र्स क्लब पर खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया ने पहले मैच में हार के बाद दमदार वापसी की और लगातार दो मैच जीत 2-1 की बढ़त ले ली है। आज होने वाले चौथे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की उम्मीद है। 

आज के मैच में टीम इंडिया की ओर से मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अभी तक इस सीरीज में खलील अहमद ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है और इसी कारण उनको चौथे मैच में मौका मिले इसकी संभावना कम नजर आ रही है।  तीसरे टी20 के दौरान टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि भारत तेज गेंदबाजों को रोटेट करना चाहता है। अगर वे इसी रणनीति पर चलते हैं, तो मुकेश को आवेश खान खलील अहमद की जगह पर उतारा जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल (कप्तान), 3 यशस्वी जायसवाल, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 शिवम दुबे, 6 संजू सैमसन (विकेट कीपर), 7 रिंकू सिंह, 8 वाशिंगटन सुंदर, 9 रवि बिश्नोई, 10 अवेश खान/मुकेश कुमार  और खलील अहमद।

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन
 1 वेस्ली मधेवेरे, 2 तदीवानाशे मारुमानी/इनोसेंट कैया, 3 ब्रायन बेनेट, 4 सिकंदर रजा (कप्तान), 5 डायन मायर्स, 6 जॉनथन कैंपबेल, 7 क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), 8 वेलिंगटन मसाकाद्जा, 9 रिचर्ड नगारवा, 10 ब्लेसिंग मुजाराबानी और 11 टेंडाई चतारा।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.