IND vs ZIM: शुभमन गिल ने अब तोड़ दिया है विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Thursday, 11 Jul 2024 02:57:41 PM
IND vs ZIM: Shubman Gill has now broken this big record of Virat Kohli

खेल डेस्क। कप्तान शुभमन गिल (66 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की इस सीरीज में बढ़त बना ली है। शुभमन गिल ने मैच में  49 गेंदों का सामना करते हुए 134.69 की स्ट्राइक रेट से 66 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

इस पारी के दम पर पर उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। वह टीम इंडिया की तरफ से टी20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाले वह दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।  गिल ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 28 साल और 305 दिन रि उम्र में बतौर कप्तान 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

अब गिल ने 24 साल और 305 दिन की उम्र में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक लगाकर कोहली को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुरेश रैना के नाम भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बतौर कप्तान 23 साल और 198 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.