IND vs ZIM: हो गया है तय शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करेगा ये युवा बल्लेबाज, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!

Hanuman | Saturday, 06 Jul 2024 10:26:44 AM
IND vs ZIM: It has been decided that this young batsman will open the innings with Shubman Gill, this will be the playing eleven!

खेल डेस्क। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। टूर्नामेंट का पहला मैच आज हरारे में भारतीय समयानुसार शाम को खेला जाएगा। इस मैच में शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे। इस बात का ऐलान उन्होंने खुद ही आज से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 शृंखला की पूर्व संध्या पर कर दिया है।  उन्होने कहा कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ढालने चाहते हैं, लेकिन वह समझते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार उपलब्धियों को दोहराना काफी मुश्किल है। 

उन्होंने कहा कि मैंने टी20 में भी पारी का आगाज किया है। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं टी20 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाना चाहूंगा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस दौरान बता दिया कि मैच टी20 सीरीज के पहले मैच में उनके साथ बतौर ओपनर कौन मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार फॉर्म में रहे अभिषेक शर्मा पांच मैचों की टी20 शृंखला के पहले मैच में पारी की शुरुआत करेंगे। अभी तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके रुतुराज गायकवाड़ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 अभिषेक शर्मा, 3 रुतुराज गायकवाड़, 4 रियान पराग, 5 रिंकू सिंह, 6 ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा (विकेट कीपर), 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 रवि बिश्नोई, 9 आवेश खान, 10 तुषार देशपांडे और 11 खलील अहमद। 

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन
 1 ब्रायन बेनेट, 2 तदीवानाशे मारुमानी, 3 सिकंदर रजा (कप्तान), 4 जॉनथन कैंपबेल, 5 अंतुम नकवी, 6 क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), 7 वेस्ली मधेवेरे, 8 ल्यूक जोंगवे, 9 फराज अकरम, 10 वेलिंगटन मसाकाद्जा और 11 ब्लेसिंग मुजाराबानी। 

PC: X
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.