- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 229 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप भी की।
आपको बता दें की रोहित-जायसवाल की जोडी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड संजय बांगर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था। जिन्होंने 201 रन की पार्टनरशिप 2002 में बनाई थी। अब दोनों ने 229 रन की पार्टरशिप 2023 में की है।
विंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगानेे वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। उनसे पहले विराट कोहली ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी। 1983 में कपिल देव ने सबसे पहले यह काम किया था।
PC- espncricinfo.com