- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान श्रीलंका को बारिश से प्रभावित मैच में सात विकेट से शिकस्त दी। श्रीलंका ने मैच में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 161 रन बनाए थे। बाद में बारिश के कारण सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 ओवर में डीएलएस के चलते 78 रन का लक्ष्य मिला, जिसे 3 विकेट खोकर 6.3 ओवर में हासिल कर लिया गया।
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 30, सूर्यकुमार यादव ने 26 तो हार्दिक पांड्या ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवा ली है। भारतीय टीम ने का इस तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा हो गया है। तीसरा मैच अब महज औपचारिक रह गया है।
श्रीलंका पर मिली 21वीं जीत
वहीं टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में श्रीलंका को 21वीं बार शिकस्त दी। ये यह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की सबसे ज्यादा जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20-20 मैचों में जीत हासिल थी।
रवि बिश्वोई ने हासिल किए सर्वाधिक तीन विकेट
मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतय गेंदबाजों ने श्रीलंका 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 161 रन पर ही रोक दिया। श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्वोई ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या दो-दो विकेट लेने में सफल रहे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें