- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में कल से शुरू हो चुका है। भारत ने पहले दिन आठ विकेट गंवाकर 208 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 38 रन का योगदान दिया। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1252 रन बनाए थे। विराट कोहली अब तक कुल 1274 रन इस टीम के खिलाफ बना चुके हैं। इस मामले में रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1741 रन बनए थे। विराट कोहली ने पहली पारी में 17 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
PC: espncricinfo
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।