IND vs SA: तिलक वर्मा ने टी20 सीरीज में अपने नाम किए ये पांच रिकॉर्ड, विराट कोहली का ये कीर्तिमान भी किया ध्वस्त

Hanuman | Saturday, 16 Nov 2024 08:04:26 AM
IND vs SA: Tilak Verma made these five records in his name in the T20 series, also broke this record of Virat Kohli

खेल डेस्क। तिलक वर्मा (नाबाद 120) और संजू सैमसन (नाबाद 109) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से शिकस्त दी। वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए मैच में मिली जीत से टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीती। इस मैच में तिलक वर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए। मैच में तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन की पारी खेली। ये उनका टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। 

वह एक ही टीम के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले संंजू सैमसन ने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक लगाए हैं।

सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा
उन्होंने सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की अटूट साझेदारी की। ये टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। इस शतकीय पारी के दम पर तिलक वर्मा (280 रन) सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। संजू सैमसन 216 रन बनाकर सूची में दूसरे स्थान पर रहे। 

तोड़ दिया विराट कोहली का से भारतीय रिकॉर्ड
इसके साथ ही उन्होंने एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की इस टी20 सीरीज में 280 रन बनाए।  इससे पहले विराट कोहली नेे साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे।
PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.