- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। इस दौरे पर पहला मैच कल डरबन में खेला जाएगा। दौरे की शुरुआत तीन मैचों टी20 सीरीज से होगी। इस सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करते हुए नजर आएंगे, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-1 ये जीत मिली थी।
रविवार को डरबन में खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन से रवि बिश्नोई और यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन शुभमन गिल और कुलदीप यादव के टीम स्क्वाड में आने के चलते उन्हें पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की वापसी लगभग तय है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान ), शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुन्दर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
PC: sportzwiki