IND vs SA: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में मिलर तोड़ेंगे रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड!

Hanuman | Friday, 08 Dec 2023 12:34:11 PM
IND vs SA: Miller will break this record of Rohit Sharma in the first T20 match against India!

खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज दस दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज का हिस्सा रोहित शर्मा नहीं है। सीरीज के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर को रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए महज 24 रन की दरकार है। डरबन में खेले जाने वाले पहले मैच में ही ये रिकॉर्ड टूट सकता है। रोहित शर्मा ने नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 16 पारियों में 420 रन बनाए हैं।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 15 पारियों में 397 रन बना चुके हैं। इस प्रकार दोनों देशों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में मिलर के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

PC: espncricinfo



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.