- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के लिए आज का दिन करो या फिर मरो वाली स्थिति का है और वो इसलिए की आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ख्रेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और दूसरा अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया। ऐसे में आज अफ्रीका जीत जाता है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगा।
ऐसे में दक्षिण अफ्रीका पर टी20 में पिछले पांच वर्षों से चला आ रहा भारत का वर्चस्व खतरे में पड़ जाएगा। दूसरा टी20 हारने के बाद 0-1 से पिछड़ी भारतीय टीम के सामने तीसरा और अंतिम मैच जीतना जरूरी है। इस मैच को जीतने पर भारत 1-1 से सीरीज बराबर करने में कामयाब हो जाएगा।
अगर भारत मैच नहीं जीतता है तो टी20 में आठ साल बाद उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका अंतिम बार 2015-16 में भारत में हुई टी20 सीरीज 2-0 से जीता था। भारत अब तक द. अफ्रीका में एक भी तीन मैचों की टी20 सीरीज नहीं हारा है।
pc- espncricinfo.com