- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास कई व्यक्तिगत उपलब्घियां अपने नाम करने का मौका होगा। उनके पास कप्तानी में भी दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।
अगर टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में सीरीज के तीनों मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। विराट कोहली के नाम अभी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के रूप में खेले गए 18 में से 12 मैच जीते हैं। वहीं विराट कोहली ने ने 2019 से 2022 तक 22 मैचों में से टीम इंडिया को 14 जीत दिलाई है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
वहीं रोहित शर्मा के पास टेस्ट में भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बनने का भी मौका होगा। इस मामले में उनके पास पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका होगा। सीरीज के तीनों टेस्ट मैच जीतने पर रोहित शर्मा देश के चौथे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 से 1997 तक 47 टेस्ट में टीम इंडिया को 14 में जीत दिलाई है।
ये उपलब्धि भी हासिल करने का होगा मौका
रोहित के नाम अब तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में के 11 मैचों में 742 रन बना चुके हैं। अब उनके पास इसमें एक हजार रन पूरे करने का भी मौका होगा। इसके लिए उन्हें केवल 258 रन और बनाने होंगे।
PC: cricketaddictor
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें