- SHARE
-
खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम ने गंवा दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातर दूसरे मैच में अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है।
पुणे में खेला गया दूसरा टेस्ट में कीवी टीम ने 113 रन से अपने नाम किया है। इसके साथ ही शुरुआत दोनों मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। सीरीज के पहले टेस्ट में भी कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर थी। दूसरे टेस्ट मैच मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत में बड़ी उपलब्धि हासिल की।
न्यूजीलैंड ने 1955 से पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड को केवल 2 ही टेस्ट मैचों में जीत मिली थी। वहीं टीम इंडिया को पिछले 12 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज में हार मिली है। इससे पहले अन्तिम बार साल 2012 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को यहां पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से हराया था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें