- SHARE
-
By Hanuman Kasotiya
खेल डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में केवल 46 रन पर ही ढेर हो गई है।
ये टेस्ट क्रिकेट की किसी पारी में घरेलू धरती पर टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले घरेलू धरती पर भारत का सबसे कम टेस्ट स्कोर 75 रन था। जो उसने साल 1983 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। अब बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया पचास रन भी नहीं बना सकी है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा पड़ गया। भारत की ओर से पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 20 रन का योगदान दिया। दहाई का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज यशस्ती जायसवाल रहे। जिन्होंने 13 रन बनाए।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें