IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय टीम का हुआ ऐलान

Hanuman | Saturday, 12 Oct 2024 12:43:38 PM
IND vs NZ: Jaspreet Bumrah got a big responsibility for the Test series against New Zealand, Indian team announced

खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली  तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते हुए नजर आएंगे। वहीं सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी बीसीसीआई ने दी है। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया है। इससे संकेत मिल रहे हैं  कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने का मौका मिलेगा। इस सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के अलावा बीसीसीआई की ओर से कुछ नए चेहरों को भी ट्रैवल रिजर्व के रूप में जगह दी है। 

ट्रैवल रिजर्व के रूप में इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन
इसके लिए  बीसीसीआई ने चार खिलाडिय़ों का चयन किया है। इसमें से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू भी नहीं किया है। ट्रैवल रिजर्व के रूप में शामिल  खिलाडिय़ों में नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मयंक यादव को अभी तक टीम इंडिया की ओर से  एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट खेल चुके हैं। इन खिलाडय़ों की टेस्ट सीरीज के दौरान किसी खिलाड़ी की इंजरी होने पर  किस्मत खुल सकती है।  भारत और  न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है
 रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.