Ind vs Eng: विराट कोहली कटक में बनाएंगे ये विश्व रिकॉर्ड! अभी तक इनके नाम दर्ज है कीर्तिमान

Hanuman | Saturday, 08 Feb 2025 02:40:32 PM
Ind vs Eng: Virat Kohli will make this world record in Cuttack! Till now this record is registered in his name

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक में खेला जाएगा। इस मैच में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के भी खेलने की संभावना है। वह नागपुर में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। इस मैच में विराट कोहली के पास पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।

कटक में खेले जाने वाले दूसने वनडे मैच में विराट कोहली अगर 94 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड धराशायी कर देंगे। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास सचिन का वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका है। सचिन तेंदुलकर ने अपनी 350वीं वनडे पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में शतक जडक़र 14 हजार वनडे रन पूरे किए थे। 

इस मामले में शीर्ष पर हैं सचिन तेंदुलकर 
भारतीय स्टार क्रिकेटर कोहली अभी तक 283 वनडे पारियों में 13906 रन बना चुके हैं। उन्होंने वनडे वनडे कॅरियर में  50 शतक और 72 हाफ अर्धशतक लगाए थे। एकदिवसीय क्रिकेटर में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने के मामले में सचिन शीर्ष पर हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 387 पारियों में  ये कारनामा किया था।  विरा कोहली को सचिन का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी। अब वह शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो ये उनका 51वां शतक होगा।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.