IND vs ENG: रोहित शर्मा के निशाने पर है अब सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

Hanuman | Tuesday, 04 Feb 2025 12:47:15 PM
IND vs ENG: This record of Sachin Tendulkar is now Rohit Sharma's target

खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपलब्धि आने नाम करने का मौका होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने का मौका होगा।

सीरीज में उनके पास सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने के मामले मेें सचिन तेंदुलकर को पीछे छोडऩे का मौका होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर रोहित शर्मा 134 रन बना लेते हैं तो वे दूसरे सबसे तेज 11 हजारी दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में बन जाएंगे। रोहित शर्मा अभी तक 265 मैचों की 257 पारियों में कुल 10866 रन बना चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 222 पारियों में 11 हजार रन वनडे पूरे किए थे।  अब रोहित के पास सचिन का ये रिकॉर्ड अगली 19 पारियों में तोडऩे का समय है।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.