- SHARE
-
खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ आज चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को लेेकर बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि टीम के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। खबरों के अनुसार, अभिषेक को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोट लग गई। वह कैच प्रैक्टिस करते हुए टखना चोटिल करवा बैठे। इसके बाद उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी भी नहीं की। इसी करण उनका दूसरे टी20 मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है।
अगर अभिषेक शर्मा चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर होते हैं तो तिलक वर्मा उनके स्थान पर ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं अभिषेक की जगह ध्रुव जुरैल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।
वहीं मैच की भारतीय प्लेइंग इलवेन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह मिलना लभगभ तय है। वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिन जीतने वाले मोहम्मद शमी ने चेपॉक में प्रेक्टिस सेशन में जमकर गेंदबाजी कर और बॉलिंग कोच के साथ एक लंबा सेशन बिताकर इस बात के संकेत दे दिए थे। मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने पर रवि बिश्नोई का बाहर बैठना पड़ सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरते हैं।
दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा या ध्रुव जुरैल , संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई या मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
PC: espncricinfo.