IND vs ENG: शुभमन गिल ने लगाया वनडे कॅरियर का सातवां शतक, कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक

Hanuman | Wednesday, 12 Feb 2025 03:45:21 PM
IND vs ENG: Shubman Gill scored the seventh century of his ODI career, Kohli also scored a half-century

खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आज अहमदाबाद में खेले जा रहे अन्तिम मुकाबले में भारत ने बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।  सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफानी शतकीय पारी खेली। वह अब 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

उन्होंने अपने वनडे कॅरियर की सातवीं शतकीय पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए हैं। उनके साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं, जो 47 रन बना चुके हैं। भारत ने समाचार लिखे जाने तक दो विकट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं।

भारत की ओर से इस पारी में विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। वह 52 रन बनाकर आदिल रशीद गेंद पर आउट हुए। रशीद ने उन्हें पांचवीं बार वनडे में आउट किया। विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.