- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच आज शाम सात बजे से कोलकाता में खेला जाएगा। इस मैच में कई भारतीय क्रिकेटरों के पास अपने नाम व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा।
इन्हीं में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी हैं। आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में संजू सैमसन के पास पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। संजू सैमसन इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
धोनी ने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 52 छक्के जड़े हैं, जबकि संजू सैमसन अब तक 46 छक्के लगा चुके हैं। अगर आज खेले जाने वाले पहले मैच में संजू सैमसन सात छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसके साथ ही संजू अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 50 छक्के मारने वाले भारत के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
संजू ने पिछले साल लगाए थे तीन शतक
आपको बतों दे कि गत वर्ष संजू ने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.60 की औसत से 436 रन बनाए। उन्होंने 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ये रन बनाए थे। इस दौरान इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था। संजू सैमसन से अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी इस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद है। आपको बता दें के संजू को अगले महीने शुरू होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें