Ind vs Eng: रवीन्द्र जडेजा कटक में तोड़ेंगे अनिल कुंबले का ये रिकॉर्ड!

Hanuman | Saturday, 08 Feb 2025 11:52:23 AM
Ind vs Eng: Ravindra Jadeja will break this record of Anil Kumble in Cuttack!

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।

उनके नाम कटक के बाराबती स्टेडियम में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। इस मैदान पर रवीन्द्र जडेजा ने अन‍िल कुंबले, अजीत अगरकर, इशांत शर्मा के बराबर सात विकेट हासिल किए हैं।

रविवार को खेले जाने वाले मैच में एक विकेट लेते ही रवीन्द्र जडेजो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। भारतीय टीम अभी तक सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कटक वनडे जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।  

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.