- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच की भारतीय प्लेइंग इलवेन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शर्मी को जगह मिलना लभगभ तय है।
वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिन जीतने वाले मोहम्मद शमी ने चेपॉक में प्रेक्टिस सेशन में जमकर गेंदबाजी की और बॉलिंग कोच के साथ एक लंबा सेशन बिताकर इस बात के संकेत दे दिए हैं। साल 2023 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी को हर कोई अन्तरराष्ट्रीय मैच खेलते देखना चाहता है।
शमी ने भारत के लिए अभी तक 23 टी20 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 101 वनडे मैचों में 195 विकेट अपने नाम किए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शमी को भारतीय टीम में जगह मिली है। पहले मैच में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी में पिटाई हुई। इसी को देखते हुए चेन्नई में शमी का सेलेक्शन लगभग तय माना जा सकता है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें