Ind vs Eng: मोहम्मद शमी के पास है ये विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका, लेने होंगे केवल इतने विकेट

Hanuman | Saturday, 08 Feb 2025 02:53:58 PM
Ind vs Eng: Mohammed Shami has a chance to make this world record in his name, he only has to take this many wickets

खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के कल कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।

इस मैच में चार विकेट हासिल करते ही वह वनडे में 200 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। ये विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए मोहम्मद शमी को अगली 206 गेंदों में 4 विकेट लेने की जरूरत है। वनडे में  गेंदों के मामले में सबसे तेज 200 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है।

उन्होंने वनडे में 5240 गेंदों में अपने सौ सौ विकेट पूरे किए थे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे में 5033 गेंदों में कुल 196 विकेट हासिल किए हैं।  स्टार्क ने 102 मैच में 200 विकेट हासिल किए थे। वहीं शमी इतने ही मैचों में 196 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.