- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आज से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में (56 रन) की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है। पहले ये दोनों बल्लेबाज संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे। अब यशस्वी जायसवाल ने अकेले दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है। इस मामले में रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के नाम दर्ज है, जो अभी तक 1398 रन बना चुके हैं।
यशस्वी जायसवाल के अब मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 10 मैचों की 17 पारियों में अब 1084 हो गए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहाहै। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। वहीं बेन डकेट अब तक 16 मैचों की 30 पारियों में 1028 रन बना चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें