- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लोदश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। विराट कोहली के पास इस सीरीज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 27,000 रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों (226 टेस्ट पारी, 396 वनडे पारी और 1 टी20) के बाद 27,000 के आंकड़े को छुआ था। वहीं विराट कोहली केवल 591 पारियों में ही 26942 रन बना चुके हैं। अगर वह इस सीरीज में 58 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो सचित तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में 600 से कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 से अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें