- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने का मौका होगा।
विराट कोहली के पास 19 सितंबर से शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज में 9000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा। विराट कोहली अभी तक अपने टेस्ट कॅरियर के 113 मैचों में 8848 रन बना चुुके है। वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 152 रन बनाकर 9000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
इसके साथ ही वह टीम इंडिया की ओर से ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही नौ हजार से अधिक रन बना चुके हैं।
ब्रैडमैन ने लगाए हैं 29 शतक
वहीं इस सीरीज में विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को शतकों के मामले में पीछे छोडऩे का मौका होगा। विराट विराट कोहली अभी तक टेस्ट कॅरियर में 29 सेंचुरी लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाते ही वह ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 29 शतक लगाए हैं।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले बन सकते हैं चौथे भारतीय
इस मामले में अभी तक विराट कोहली से आगे भारत की ओर से तेंदुलकर, द्रविड़ और गावस्कर हैं। सचिन के नाम पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इनके अलावा भी इस सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
PC: espncricinfo.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें