IND vs BAN: आज पाकिस्तान का ये विश्व रिकॉर्ड तोड़ेगी टीम इंडिया! इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है मैदान में

Hanuman | Wednesday, 09 Oct 2024 01:24:11 PM
IND vs BAN: Team India will break this world record of Pakistan today! It can enter the field with this playing eleven

खेल डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे खेला जाएगा। आज होने वाले इस मैच को जीतकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज पर  कब्जा करना चाहेगी। रविवार को मैच में उसने बांग्लादेश को सात विकेट से शिकस्त दी थी। आज भारतीय टीम के पास टी20 क्रिकेट का एक विश्व रिकॉर्ड अपने  नाम करने का मौका होगा।

उसके पास टी20 में लगातार सबसे ज्यादा बार विरोधी टीम को ऑल आउट करने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोडऩे का मौका होगा। दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को ऑलआउट कर टीम इंडिया ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। भारत और पाकिस्तान दोनों ने अभी तक अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपनी विरोधी टीमों को 42-42 बार आउट किया है। न्यूजीलैंड 40 बार ऐसा कर चुकी है। इसके बाद युगांडा और वेस्टइंडीज का नम्बर आता है, जिन्होंने क्रमश: विरोधी टीमों को 35 और 32 बार ऑलआउट किया है।  आज खेले जान वाले दूसरे टीम मैच में टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह। 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
 नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमॉन, टी हसन, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.