Ind vs Ban: भारत ने तोड़ा वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड, एक ही मैच में लगा डाले इतने छक्के

Hanuman | Thursday, 10 Oct 2024 07:43:42 AM
Ind vs Ban: India broke West Indies' record, hit so many sixes in a single match

खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रन से शिकस्त दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने शुरुआत दोनों मैच जीत हैं।

भारतीय टीम ने मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेहमान टीम नौ विकेट गंवाकर केवल 135 रन ही बना सकी। इस मैच में टीम इंडिया ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवाया है। टीम इंडिया ने एक टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जडऩे का नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कुछ 15 छक्के पड़े। 7 नीतीश कुमार रेड्डी ने, 3 रिंकू सिंह ने,  2-2 रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने और एक अर्शदीप सिंह ने लगाया। 

इससे पहले वेस्टइंडीज के नाम दर्ज था रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ एक अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले वेस्टइंडीज के नाम दर्ज था। इस टीम ने साल 2012 में मीरपुर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 14 छक्के जड़े थे।

बांग्लादेश के खिलाफ साल 2024 के विश्व कप के एक मैच में लगाए थे 13 छक्के
इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2024 के विश्व कप के दौरान एक मैच में 13 छक्के लगाए थे। टीम इंडिया ने एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के श्रीलंका के खिलाफ लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने साल 2017 में इंदौर में खेले गए मैच में 21 छक्के लगाए थे।

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.