- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बांग्लदेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच कल से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा।
इस सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के दो रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। अगर वह इस मैच में 14 विकेट लेने में सफल हो गए तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन ने अब तक 174 विकेट चटकाए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड अभी तक नाथन लियोन के नाम दर्ज है। लियोन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 187 विकेट हासिल किए हैं।
नाथन लियोन को इस मामले में भी पीछे छोडऩे का होगा मौका
वहीं उनके पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक 10 दफा 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। वह इस मामले में ऑस्ट्रलिया के नाथन लियोन की बराबरी पर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लियोन ने भी 10 बार 5 विकेट हॉल किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की एक पारी में पांच विकेट लेते ही अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लियोन से आगे निकल जाएंगे। इसके साथ ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें