- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। बारिश के कारण पहले दिन केवल 35 ओवरों का खेल ही पूरा हो सका। इतने ओवरों में बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए।
तीन में से एक विकेट रविचन्द्रन अश्विन ने भी झटका है। ये विकेट लेते ही उन्होंने भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल होसैन शांतो को पवेलियन की राह दिखाकर एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंन अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया।
अश्विन ने शुक्रवार को एशिया में 420वां विकेट हासिल किया। भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट कॅरियर में 419 विकेट एशिया में हासिल किए थे। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें