IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के निशाने पर है अब सचिन तेंदुलकर का ये कीर्तिमान, बनाने होंगे केवल इतने रन

Hanuman | Thursday, 05 Dec 2024 01:35:55 PM
IND vs AUS: Yashasvi Jaiswal is now targeting this record of Sachin Tendulkar, he will have to make only this many runs

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच बॉर्डर-गावस्कार टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान शर्मा की वापसी होगी। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल के बाद इस मैच में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन का एक रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।

यशस्वी जायसवाल के पास अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का भारतीय रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।  जायसवाल साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट 12 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 58.18 के औसत से 1280 रन बना चुके हैं। इसमें उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।

वह अब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडऩे से केवल 282 रन दूर हैं। सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 14 टेस्ट की 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने  7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.