IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से होगी Rohit Sharma की छुट्टी? कोच गौतम गंभीर ने बोल दी है ये बात

Hanuman | Thursday, 02 Jan 2025 12:54:34 PM
IND vs AUS: Will Rohit Sharma be dropped from Sydney Test? Coach Gautam Gambhir has said this

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का अन्तिम मुकाबला कल से सिडनी में खेला जाएगा। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इस संबंध में हेड कोच गौतम गंभीर ये कंफर्म नहीं किया। सिडनी टेस्ट से पहले आयोजित पीसी में रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच खेलने को लेकर किए गए सवाल पर गंभीर ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि अभी प्लेइंग-11 तय नहीं हैं।

कल पिच को देखते हुए फैसला किया जाएगा। इस दौरान गौतम गंभीर ने कई सवालों के जवाव दिए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर से इस दौराज पूछा गया कि कि कप्तान टेस्ट से पहले पीसी में क्यों नहीं आए, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में यह परंपरा रही है। एक दिन पहले कप्तान पीसी के लिए आते हैं। इस पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई परंपरा है। 

रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैचों में बना सके हैं केवल 31 रन
इस दौरान रोहित सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि हम विकेट को देखने जा रहे हैं और कल प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे। उनके इस बयान से तो यही लग रहा है कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं। कोच गंभीर सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा को बाहर कर सकते हैं। गौरतलब है कि पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैचों में केवल 31 रन बना सके हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.