- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उनके नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक हो गए हैं। विराट के उपर अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही है।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा। टेस्ट करियर में विराट कोहली का यह 28वां शतक है। वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 75 शतक हो चुके है और उनसे उपर 100 शतक सचिन तेदुंलकर के नाम है।
आपकों बता दें की विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में करीब साढ़े तीन साल बाद शतक लगाया है। उन्होंने टेस्ट में आखिरी शतक 22 नवंबर, 2019 को लगाया था। इसके बाद अब अहमदाबाद टेस्ट में विराट ने शतक लगाया है। इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के शतकों की संख्या 75 तक पहुंच गई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
विराट कोहली- 494 मैच, 75 शतक
रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक