IND vs AUS: विराट कोहली अब  ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी! बस करना होगा ऐसा

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 02:27:22 PM
IND vs AUS: Virat Kohli will now equal this record of Bradman! just have to do this

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच छह दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। पर्थ में भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें 2-0 की बढ़त लेने पर हैं। दूसरे मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा।

एडिलेड में कोहली ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करने के करीब हैं। अगर इस मैच में कोहली के बल्ले से शतक निकल गया तो वह ब्रैडमैन के बराबर पहुंच जाएंगे। शतक लगाते ही वह एक देश में जाकर सबसे ज्यादा अन्तरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन के बराबरी कर लेंगे।  ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम अभी ये रिकॉर्ड दर्ज है,  जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर 19 मैचों में कुल 11 शतक जमाए थे। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली ने सभी प्रारूपों को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में कुल 43 मैचों में  10 शतक जमाए हैं। एडिलेड में  एक और शतक बनाने पर वह ब्रैडमैन के बराबर पहुंच जाएंगे। 

सचिन तेंदुलकर ने बनाए है इतने शतक
जैक हॉब्स और सचिन तेंदुलकर ने नौ-नौ शतक लगाए हैं। जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया में और सचिन तेंदुलकर ने  श्रीलंका में जाकर कुल नौ शतक लगाए हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में कुल 43 मैचों में  54.20 की औसत से 2710 रन बनाने में सफल रहे हैं।  कोहली का यहां पर उच्च स्कोर 169 का है, जो उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दिसंबर-2014 में बनाया था। 

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.