IND vs AUS: विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड!

Hanuman | Wednesday, 20 Nov 2024 11:36:19 AM
IND vs AUS: Virat Kohli has a chance to break this record of Sachin

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवम्बर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पास कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।

सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त करने का मौका होगा। वह इस सीरीज में भारत की और से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट में 1352 रन बनाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ओर से  20 टेस्ट में 1809 रन बनाए हैं।

वहीं विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के मामले में जैक हॉब्स (9) और वैली हैमंड (7) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। वह अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगा चुके हैं।  विराट कोहली के पास इस सीरीज में कई अन्य उपलब्धियां अपने नाम करने का मौका होगा।   विराट कोहली के पास है सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.