- SHARE
-
खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 164 पर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। अब टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
आज विराट कोहली ने 36 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने ब्रायन लारा को एक मामले में पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शतक लगा चुके विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा है। इस नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली 7536 रन बना चुके हैं। इस नम्बर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पंाचवें नंबर पर आ गए हैं। लारा ने इस नम्बर पर 7535 रन बनाए थे।
केवल इन बल्लेबाजों ही पीछे हैं विराट कोहली
विराट कोहली अब इस मामले में अभी सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, जैक्स कालिस और जो रूट से पीछे हैं। विराट कोहली के पास अब इस मैच में जो रूट को भी पीछे छोडऩे का मौका होगा। इसके लिए उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाज करते हुए केवल 10 रन ही बनाने होंगे। टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर सचिन तेंदुलकर 13492 रन, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 9509 रन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जैक्स कालिस ने 9033 रन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 7745 रन बनाए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें