- SHARE
-
खेल डेस्क। ट्रेविस हेड (140) की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 337 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट हासिल कर कंगारू टीम को भारतीय टीम पर बड़ी बढ़त नहीं लेने ली।
भारतीय टीम पहली पारी में केवल 180 रन पर ही ढेर हो गई है। इस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त हासिल की है। आईसीसी वनडे वल्र्ड कप-2023 फाइनल में भारत के विश्व विजेता बनने के सपने को तोडऩे वाले ट्रेविस हेड ने एडिलेड में भी भारतीय टीम को परेशान किया है।
उन्होंने 140 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए हैं। उन्होंने ये पारी केवल 141 गेंदों पर ही खेली है। मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत ने हेड को दो ओवर में दो जीवनदान दिए। इससे उन्हें शतक बनाने में मदद मिली।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें