- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न पहुंच गए हैं।
एयरपोर्ट पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण उन्हें गुस्सा आ गया। खबरों के अनुसार, यहां पर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से बहस करने लगे। इस दौरान कोहली के साथ एयरपोर्ट पर उनका परिवार भी था और उन्हें ऐसा लगा की मीडिया उनके बच्चों की फोटो और वीडियो बना रही है। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया। आपको बात दें कि कोहली अपने परिवार की प्राइवेसी को लेकर हमेशा ही काफी सतर्क रहते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि उनके बच्चों की फोटो या वीडियो सामने ना आए।
विराट कोहली ने कर दिया था पत्रकारों को ऐसा करने से मना
इसी कारण मेलबर्न एयरपोर्ट पर विदेशी पत्रकार जब कोहली की फैमिली फोटो या वीडियो ने लगे तो भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा करने से मना कर दिया। विदेशी पत्रकार ये बात नहीं मानें। इससे विराट कोहली नाराज हो गए। इस दौरान विराट कोहली ने बोल दिया कि मैं अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहता हूं, आप मेरी बिना मर्जी के फिल्मिंग नहीं कर सकते हैं। इस दौरा विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए। उनकी रिपोर्टर के साथ तीखी बहस हो रही है। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली वहां से चले गए।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें