- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च यानी कल से इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमें कल बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इसस पहले खेले गए नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट मैच को भारत जीत चुका है और सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में अब तीसरा टेस्ट भी भारत जीतता है तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगी।
इस मैच में भारतीय टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी कई कारणों से वापस अपने स्वदेश लौट चुके है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब अपने दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैदान में खेलने के लिए उतरेगी। कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट गए है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अब तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। वहीं जानकारी तो यह भी सामने आ रही है की ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट कमिंस की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल कर सकती है।