IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में इन पांच बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, रोहित शर्मा के पास है ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका 

Hanuman | Friday, 06 Dec 2024 08:49:44 AM
IND vs AUS: These five batsmen have hit the most sixes in Test cricket, Rohit Sharma has a chance to make this record in his name

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच आज से खेला जाएगा। एडिलेड में शुरू होने जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का एक रिकॉर्ड तोडऩे का मोका होगा। अगर वह इस मैच में तीन छक्के लगाने में सफल हो जाएंगे तो वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।

अभी तक ये रिकॉर्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम दर्ज है, जिन्होंने 103 मैचों की 178 पारियों में सर्वाधिक 90 छक्के लगाए हैं। वहीं भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 64 मैचों की 111 पारियों में 88 छक्के लगा चुके हैं।

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 90 मैचों की 144 पारियों में 78 छक्के लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर 200 मैचों की 329 पारियों में 69 छक्के लगाकर लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। ऋषभ पंत 39 मैचों की 68 पारियों में 68 छक्के लगाकर पांचवें स्थान पर है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.