- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज कल से शुरू होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच कल से पर्थ में शुरू होगी। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। वहीं पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। इस मैच में भारत की ओर से केएल राहुल को रोहित शर्मा के स्थान पर सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी मिल सकती है। उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के बनने की उम्मीद है। वहीं ध्रुव जुरेल भी टीम में जगह बना सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें