IND vs AUS: मेलबर्न में 12 साल बाद मिली टीम इंडिया को हार, यशस्वी जायसवाल का आउट होना रहा विवादित फैसला

Hanuman | Monday, 30 Dec 2024 12:52:17 PM
IND vs AUS:  Team India lost in Melbourne after 12 years, Yashasvi Jaiswal's dismissal was a controversial decision

खेल डेस्क। भारत को साल 2024 के अपने आखिरी टेस्ट मैच में हार का सामना करना है। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अन्तिम दिन टीम इंडिया को 184 रनों से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाने का सपना टूट गया। टीम इंडिया ने इससे पहले पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों (2018 और 2020) में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीत दर्ज की थी। भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मुकाबला कर सके।  

मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से जीत लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में टीम इंडिया केवल 155 ही बना सकी। इससे पहले पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए थे। भारतीय टीम को मेलबर्न में 12 साल बाद हार मिली है। इससे पहले उसे इस मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया को 2012 में हार मिली थी। 

यशस्वी ने खेली 208 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी
मैच के अन्तिम दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आउट होना विवादित रहा। मैदानी अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया। रिप्ले में स्निको मीटर में किसी भी प्रकार की हलचल नहीं दिखी, लेकिन फिर भी तीसरे अंपायर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी को आउट देकर उनका शतक बनाने का सपना तोड़ दिया। यशस्वी ने 208 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.