IND vs AUS: भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए कार्यक्रम का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

Hanuman | Wednesday, 27 Mar 2024 10:32:41 AM
IND vs AUS: Schedule announced for India's Australian tour, Test series will start from this day

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण शुरू होने के बाद भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया को इस साल नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।  इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार, टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये  डे-नाइट मैच होगा। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे (26 दिसंबर) मेलबर्न में खेला जाएगा, ये सीरीज का चौथा टेस्ट मैच होगा।

इसेक बाद 3 जनवरी से सिडनी में पांचवां टेस्ट मैच शुरू होगा। दोनों देशों के बीच 1991-92 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है अभी भारत में इंडिय प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दस टीमें हिस्सा ले रही हैं।

PC:  jagranjosh



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.