- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू होगा। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा।
जडेजा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने का मौका है। रवीन्द्र जडेजा 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने से अब केवल सात विकेट दूर हैं। अब वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में सात विकेट हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो ये उपलब्धि हासिल करने वो देश पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत के स्टार क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा 349 मैचों 593 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में 17 बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। अब रवीन्द्र जडेजा के पास अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया मुकाम हासिल करने का मौका होगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक की बराबरी पर है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें