- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत औ ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच इंदौर में होगा। इससे पूर्व बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दो मैच भारतीय टीम जीत चुकी है। अब तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। इस मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
जानकारी के अनुसार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मैच में अगर दो विकेट हांसिल कर लेते है तो वो महान क्रिकेटर कपिल देव का एक ’महारिकॉर्ड’ ध्वस्त कर देंगे। भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम 687 इंटरनेशनल विकेट्स का रिकॉर्ड है। ऐसे में दो विकेट लेते ही वो कपिल देव के आगे हो जाएंगे ।
अगर ऐसा हो जाता है तो वो भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं। दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट्स लिए हैं।